महिला दिवस की पर्व सन्ध्या पर किस लिए आयोजित हई कार्यशाला
विश्व महिला दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर जिला क्षय रोग उन्मूलन केंद्र मऊ एवं सीबीसीआई कार्ड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में क्षय रोग से ग्रसित महिलाओं के मध्य शारीरिक साफ सफाई और देखरेख विषय पर कार्यशाला का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसपी अग्रवाल के निर्देशन पर किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह ने उपस्थित महिलाओं को क्षय रोगी होने के संदर्भ में शारीरिक स्वच्छता पर अधिक जागरूक रहने की सलाह दी, एवं साफ सफाई के तरीके बताएं उन्होंने महिलाओं को विशेष रूप से माहवारी के दिनों में अपने आपको संयमित, नियमित और उचित देखरेख की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नागेंद्र पांडे एवं डीपी पीएम ने क्षय रोग से ग्रसित महिलाओं को साफ-सफाई और स्वयं की देखरेख के बारे में बताया उन्होंने कहा कि विश्व महिला दिवस हमें महिलाओं के प्रति अधिक सम्मान और प्राथमिकता देना सिखाता है महिला ही मानव जीवन के शुरू से लेकर अंत तक सहयोग की संगिनी है वह कभी मां कभी पत्नी कभी बहन कभी दादी बनकर जीवन के हर एक पहलू को आनंदित पुष्पित और पल्लवित करती है नारी के बिना पुरुषत्व का होना एक आधारहीन सपना है। सीबीसीआई कार्ड के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल रैदास ने बताया कि 2 सप्ताह से अधिक की खांसी आना भूख कम लगना वजन का घटना बुखार का चढ़ना जैसे लक्षण यदि आपके घर परिवार में किसी को भी है तो तुरंत ही निकट के सरकारी अस्पताल में इसकी जांचें अवश्य करवा दें यह सारी जांच अस्पताल की ओर से निशुल्क प्रदान की जाती हैं सहयोगी संस्था लार्ड बुद्घा वेलफेयर सोसाइटी ,, नारीत्वम् केयर से डॉ जयराम और इंजीनियर अभिजित अमन ने क्षय रोग से ग्रसित लगभग 20 महिलाओं को निशुल्क माहवारी पैड वितरित कर उनके स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की कामना की।