मुख्तार अंसारी के तीन करीबी ठेकेदारो के ठेका लाइसेंस निरस्त





*माफिया मुख्तार अंसारी अपराधिक गिरोह के तीन ठेकेदार माफियाओं के ठेका लाइसेंस निरस्त-* 

संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा  चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुख्तार अंसारी आपराधिक गिरोह के तीन ठेकेदारों द्वारा तथ्य को छिपाकर ठेकेदारी का लाइसेंस प्राप्त कर ठेकेदारी करनें वाले क्रमशः कमला सिंगह पुत्र स्व0 कपिलदेव सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ, श्रीमती माया सिंह पत्नी हजारी सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ तथा बृजनाथ सिंह पुत्र स्व0 शिवकरन सिंह निवासी आदेडीह थाना सरायलखंसी मऊ का ठेकेदारी लाइसेंस दिनांक 26.10.2020 को जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निरस्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि *कमला सिंह पुत्र स्व0 कपिलदेव सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ* को ठेकेदारी का लाइसेंस दिनांक 18.10.2019 को जारी हुआ था। लाइसेंस प्राप्त करने समय कमला सिंह द्वारा शपथ पत्र में अपने पुत्र का अपराधिक इतिहास नहीं दर्शाया गया था। जबकि कमला सिंह के पुत्र जयप्रकाश सिंह के विरूद्ध मु0अ0सं0 144/19 धारा 419,420 भादवि0 तथा एनसीआर संख्या 30/19 धारा 504 भदावि0 का अभियोग पंजीकृत है। जांच में ज्ञात हुआ की कमला सिंह जिनकी उम्र 60 वर्ष के करीब है उनके नाम पर उनका पुत्र जयप्रकाश सिंह ठेकेदारी करता है।

 माया सिंह पत्नी हजारी सिंह निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ* का लाइसेंस दिनांक 12.12.2017 को प्राप्त हो गया था। प्रार्थना पत्र देतें समय उक्त माया सिंह द्वारा अपने सगे-सम्बन्धियों पर अपराधिक मुकदमें न होने की बात की गयी जबकि उक्त माया सिंह के पति हजारी सिंह एक अपराधिक प्रवृति का आदमी है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली व थाना सरायलखंसी में कुल 06 मुकदमें पंजीकृत है तथा यह अपने पत्नी के नाम पर लाइसेंस बनाकर खुद ठेकेदारी करता है।

 *बृजनाथ सिंह पुत्र स्व0 शिवकरन सिंह निवासी आदेडीह थाना सरायलखंसी मऊ* को लाइसेंस दिनांक 08.03.2018 को जारी हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि बृजनाथ सिंह के द्वारा ठेकेदारी का कार्य न कर के उनके पुत्र श्री हजारी सिंह के द्वारा किया जाता है जबकि हजारी सिंह एक अपराधिक प्रवृति का आदमी है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली व थाना सरायलखंसी में कुल 06 मुकदमें पंजीकृत है तथा यह अपने पिता के नाम पर लाइसेंस बनवाकर खुद ठेकेदारी करता है।

यह भी उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा माफिया के नाम पर अन्य ठेकेदारों में दहसत बनाकर ठेकेदारी प्राप्त कर ली जाती थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार के करीबी पर फिर हुई बड़ी कार्यवाही
गैंगेस्टर के आरोपी दो गौ तस्कर गिरफ्तार >>