मऊ में महाशिवरात्रि त्योहार को देखते हुये किन मार्गो पर भारी वाहन जाने पर रोग





महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर मऊ शहर में निम्नवत रूट डायवर्जन रहेगा-* 
 *1* . बाल निकेतन रेलवे फाटक से किसी भी प्रकार का वाहन सदर चौक की तरफ नही जायेगा। 
 *2* . स्लाटर हाउस से किसी भी प्रकार का वाहन सदर चौक की तरफ नही जायेगा।
 *3* . टीसीआई मोड़ से किसी भी प्रकार को वाहन संस्कृत पाठशाला और मिर्जाहाजीपुरा की तरफ नही जायेगा।
 *4* . मिर्जाहाजीपुरा से किसी भी प्रकार का वाहन टीसीआई मोड़ की तरफ नही जायेगा।
 *5* . जुलूस रेलवे फाटक से रोडवेज की तरफ आने पर किसी भी प्रकार का वाहन मुंशीपुरा से रोडवेज की तरफ नही जायेगा।
 *6* . जुलूस मुन्शीपुरा से सलाहाबाद मोड़ की तरफ जाने पर किसी भी प्रकार का वाहन मुशीपुरा तिराहा से सलाहाबाद मोड़ व सलाहाबाद मोड़ से मुन्शीपुरा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
 *7* . गाजीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार का भारी वाहन शहर की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
 *8* . मतलू पुर मोड से मिर्जाहाजीपुरा की तरफ किसी भी प्रकार का भारी वाहनों को नही जाने दिया जायेगा।
 *9.* सलाहाबाद मोड से किसी भी प्रकार का  भारी वाहन शहर की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो सगे भाई कैसे हुई एक कि मौत और एक घायल हुआ
मऊ में डीएम ने क्यों की इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा को रद्द करने की संस्तुति >>