दो सगे भाई कैसे हुई एक कि मौत और एक घायल हुआ

मऊ सरायलखन्सी थाना क्षेत्र के बड़ागांव महिंद्रा एजेंसी के पास मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाई न्योता कर वापस घर लौट रहे थे की नीलगाय से टकराकरहो गई जिसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल तथा दूसरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बताया जाता है कि रामवृक्ष यादव पुत्र स्वर्गीय किशुन यादव 70 वर्ष निवासी कादीपुर उसरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ मंगलवार की देर रात करीब 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से अपने भाई सीताराम 75 वर्ष के साथ मऊ से न्योता कर लौट रहे थे जैसे ही सरायलखन्सी थाना क्षेत्र के बड़ागांव महिंद्रा एजेंसी के पास पहुंचे ही थे कि सामने नीलगाय आ जाने से टक्कर हो गई जिसमें रामवृक्ष यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे भाई सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत को देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया