जीवन में परिश्रम ही सफलता का पर्यायः डॉ संजय सिंह





 

-शारदा नारायण पैरा मेडिकल कालेज में मना फेयरवेल व फ्रेशर समारोह

मऊः विद्यार्थी जीवन में सफलता के लिए पंच सिद्वांतों की व्याख्या की गई है। चेष्टा, ध्यान, कम निद्रा, अल्पहारी तथा गृहत्यागी का यह पंच सिद्वांत जीवन में सफलता का पर्याय होता है। इसके साथ कठीन परिश्रम की नितांत आवश्यकता है। अपने सहकर्मी के साथ सहयोग की भावना के बीच कार्य करते हुए जीवन को सफल बनाया जा सकता है। प्रसिद्व चिकित्सक, संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार शारदा नारायण नर्सिंग कालेज एंड पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट पहसा गड़वा में व्यक्त किया। संस्थान में गुरुवार की देर शाम को आयोजित फेयरवेल एवं फ्रेशर समारोह में वह बोल रहे थे। 

मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए एकाग्र होकर कार्य करने पर बल दिया। कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सफलता नितांत आवश्यक है। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्र में डॉ राहुल कुमार, हरिकेश यादव, अजीत सिंह, पूजा राय, प्रबंधक शिवकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने सांसद राजीव राय को किस विश्वविद्यालय से मिलेगी पीएचडी की मानद उपाधि
मऊ पुलिस ने गाजीपुर जनपद जाकर मुख्तार के करीबी का मकान कर्क >>