डायबिटिज पर कार्य के लिए डॉ संजय सिंह को फेलोशिप


*-अहमदाबाद में वर्ल्ड डायबिटिज कांग्रेस में हुए सम्मानित*
मऊः विगत 20 वर्षों से पूर्वांचल में डायबिटिज के लिए जन जागरुकता एवं श्रेष्ठ उपचार करने के लिए प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह को अहमदाबाद में फेलोशिप से सम्मानित किया गया। वर्ल्ड डायबिटिज कांग्रेस एवं डायबिटिज इंडिया द्वारा आयोजित सेमिनार में यह सम्मान डॉ सिंह को प्रदान किया गया। इस संदर्भ में डॉ संजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य में पूर्वांचल अति पिछड़ा क्षेत्र है। पिछले बीस वर्षों से शारदा नारायण हास्पिटल के माध्यम से अब सैकड़ों निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लाखों लोगों के मधुमेह की जांच के उपरांत लोगों का उपचार किया गया। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट एवं रिसर्च सोसाइटी फार द स्टडी ऑफ डायबिटिज इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मधुमेह रोगियों के उपचार की दिशा में सतत प्रयास किया जा रहा है। पूर्वांचल स्तर पर हो रहे व्यापक कार्य के लिए सम्मानित होना गौरवपूर्ण क्षण है। डॉ सिंह को फेलोशिप से सम्मानित होने पर दर्जनों संस्थाओं व समाजसेवियों ने बधाई दिया है।