प्रकाश हॉस्पिटल को आर्थोपेडिक में मिली पीजी की मान्यता





नगर में स्थित प्रकाश हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर के सभागार में प्रेष वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिनिधियो से बात करते हुए चेयरमैन डा० मनीष कुमार राय ने बताया कि मऊ का प्रकाश हास्पिटल को आर्थो विभाम में स्नातकोत्तर शिक्षा कि दो सीटें प्राप्त हुयी है, इस अवसर पर प्रकाश हास्पिटल पी०जी० संस्थान के डायरेक्टर डा० नितिश राय ने बताया कि एम०बी०बी०एस० पास करने के बाद जिन छात्रो को आर्थोपिडिक्स विभाग में पी०जी० करना है उनके लिए यह मऊ जैसे छोटे जिले में बहुत बडी सुविधा है, इस अवसर पर आर्थो विभाग के डा० विशाल वर्मा ने बताया कि आर्थोपिडिक्स विभाग में सारी सुविधाएँ उपलब्ध है, और अब तक करीब 730 घुटना प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण किया जा चुका है. इन सभी सुविधाओं को देखते हुए ही पी०जी० में दो सीटे प्राप्त हुयी है। इस अवसर पर क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा० जयदेव, दन्त रोग विभाग स्पेशलिस्ट डा० राकेश सिंह, हृदय रोग विभाग डा० अनुज, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें, इस अवसर पर निःशुल्क घुटना प्रत्यारोपण हेतु टोल फ्रि नं0 94543357578 जारी किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़राव के पूर्व ब्लाक प्रमुख को तीन साल की सजा
कटे-फटे होंठ व त्वचा रोग से मिलेगी निजात: डा संजय सिंह  >>