अध्यक्ष पद पर 3 व महामंत्री पद के लिए 7 का हुआ नामांकन।
मऊ।सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के वर्ष 2025 की एक वर्षीय नई कार्यकारिणी के चुनाव में मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन कार्यकारिणी के 22 पदो पर कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया । मंगलवार को नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद पर शिव प्रसाद श्रीवास्तव व शमसुल हसन ने अपने भारी समर्थकों के साथ नामांकन किया तथा दोनों उम्मीदवारों ने अधिवक्ता हित में कार्य करने की हुंकार भरी। अध्यक्ष पद पर आज भी दारोगा सिंह ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर कुल तीन उम्मीदवार का नामांकन हुआ। बार के महामंत्री पद पर अशोक कुमार अश्क,अजय कुमार सिंह, उपमन्यु राय,अश्वनी सिंह,बृजभान पाल कुल पांच ने अपने समर्थकों के हुजूम के साथ पर्चा दाखिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस पद पर कल दो उम्मीदवारों ज्ञानेंद्र पाण्डेय व लोकेश मिश्रा ने नामांकन किया था।अब महामंत्री पद पर सात उम्मीदवारों का नामांकन हुआ है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद पर शिवलाल यादव ने पर्चा दाखिल किया । साधारण उपाध्यक्ष दो पद पर हबीबुर्रहमान और कनिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद पर किसी ने पर्चा दाखिल नहीं किया तथा सयुंक्त मंत्री 3 पदों के लिए उमेश कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया । वहीं कोषाध्यक्ष पद पर हितेंद्र कुमार आर्य तथा हरिशंकर पाण्डेय ने पर्चा दाखिल किया तथा वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के 6 पदों पर दिनेश चंद यादव,विनय कुमार राजभर तथा राजेश कुमार यादव एवं कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के 6 पदों पर सूर्य प्रकाश सिंह,हरिकेश सिंह तथा आदित्य राय ने अपना नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच व वापसी 11 दिसम्बर , मतदान 20 दिसंबर को होगा। नामांकन पत्रों की जांच वापसी के उपरांत विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बार के इस चुनाव में कुल 1130 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । चुनाव संचालन में इल्डर कमेटी के चेयरमैन गुरूनरायन पाण्डेय सहित सदस्यगण शम्भू शरण श्रीवास्तव,सर्वेश सिंह ,रबिन्द्र लाल श्रीवास्तव तथा चुनाव अधिकारी मुहम्मद इकबाल अहमद ,जकी अहमद, राकेश वर्मा व अन्य सहयोगी शामिल रहे ।