हाईस्कूल की परीक्षा में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार





 मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी स्थित जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पे परीक्षा देते दो लोग पकड़े गए।इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्रधानाचार्य की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज किया है। सुबह की पाली में हिंदी विषय की परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद कमरा नंबर 17 में कक्ष निरीक्षक बद्री विशाल पांडेय व विकास फोटोयुक्त पहचान पत्रक से छात्रों का मिलान कर रहे थे। इस दौरान कक्ष निरीक्षक ने पाया कि परीक्षार्थी अभिनव यादव के स्थान पर धरमपुर विंटोलिया निवासी दुर्गेश कुमार और मिथलेश चौहान के स्थान पर बखरिया धरमपुर देवारी निवासी गोविंद चौहान परीक्षा दे रहा है। दोनों छात्रों पर संदेह होने पर स्कूल प्रशासन ने मिलान किया तो मूल परीक्षार्थी नहीं मिले। इस पर दोनों को कमरे से बाहर निकाल कर परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल कर रहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डायबिटिज पर कार्य के लिए डॉ संजय सिंह को फेलोशिप
पुलिस की चेकिंग अभियान से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप >>