बलिया के इब्राहिमाबाद में जननायक चंद्रशेखर अस्पताल में शुरू हुई अत्याधुनिक डायलसिस सुविधा





 

मऊ : बलिया जनपद के इब्राहिमाबाद स्थित जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल में स्थापित अत्याधुनिक डायलसिस इकाई का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों को उच्च कोटी की स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इससे लोगों के उपचार में काफी सहूलियत हो रही है। यहा के लोगों को उपचार के लिए दूर-दराज के क्षेत्राें में जाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। यह पर डायलसिल की सुविधा शुरू कि गई। इससे डायलिसिस कराने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब लाेगों को डायलिसिस के लिए वाराणसी और गोरखपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह अस्पताल लोगों के उपचार के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सहजानंद राय, डा़ संजय सिंह, डा़ सुजीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सनातन संस्कृतियों के साथ प्रारम्भ हुई नव-दिवसीय श्री राम कथा
कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट >>