ठेके के पास बैठकर लड़ा रहे थे जाम पुलिस ने कर दिया चालान


_*शांति भंग की आशंका में 22 व्यक्तियो का किया गया चालान–*_
आगामी होली, रमजान त्योहारों को लेकर जनपद में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.03.2025 को शराब के ठेका के आस पास बैठ के पीने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुल 22 व्यक्तियों सेराज अहमद पुत्र रेयाज अहमद निवासी हट्ठीमदारी, स्टीफन मशीह, अन्थोनी मशीह पुत्रगण अरूण मशीह, अरूण मशीह, प्रदीप मशीह, दिनेश मशीह पुत्रगण स्व0 विश्राम मशीह निवासी सहादपुरा, विजय चौहान पुत्र रमायण चौहान निवासी मुंशीपुरा, महेन्द्र पुत्र स्व0 शिवनाथ सैनी निवासी छोटी रहजनिया, प्रमोद शर्मा पुत्र स्व0 रामअवतार शर्मा निवासी किन्नूपुर, नियाज अहमद पुत्र अब्दुल वहिद निवासी पहाडपुरा, अमरनाथ शाहु पुत्र श्रीराम शाहु निवासी सहादपुरा, सौरभ सोनकर पुत्र मुंशी निवासी मठियाटोला समस्त थानागण कोतवाली नगर जनपद मऊ, राजेश चौहान पुत्र अर्जुन चौहान निवासी होलीपुर थाना घोसी, अभिषेक पुत्र रामजी, विजय शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासीगण कोल्हार थाना दक्षिणटोला, अभिषेक निषाद पुत्र लट्ठू , आदित्यराज पुत्र सत्यराम प्रजापति निवासीगण सहरोज थाना कोपागंज, राजाराम पुत्र रामबचन, निवासी तागुनमार जितेन्द्र रामबडाई निवासीगण रजडिहा थाना हलधरपुर, विनोद राम पुत्र स्व0 हरदेव निवासी चान्दमारी थाना सरायलखन्सी, कृष्णकान्त यादव पुत्र रामसरीख यादव निवासी महासो थाना रानीपुर जनपद मऊ, चन्द्रभुषण सिंह पुत्र स्व0 रामसागर सिंह निवासी बाडाचवर थाना कैरिमुद्दीपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।