आईएमए ने दी डॉक्टर खत्री को श्रद्धांजलि





प्रख्यात चिकित्सक डॉ एस एन खत्री पंचतत्व में विलीन

 

दिनांक ७/११/२०२४ को मऊ जनपद के प्रख्यात चिकित्सक एवं समाज सेवी डॉ एस एन खत्री ने लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम श्वास ली। उनका अंतिम संस्कार मऊ में ढ़ेकुलिया घाट पर चिकित्सकों, समाज सेवियों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति में किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र शांतनु खत्री ने दी।

दिनांक 8/११/२०२४ को आई एम ए भवन पर आई एम ए के सदस्यों ने शोक सभा का आयोजन किया जिसमें शहर के तमाम चिकित्सकों ने डॉ खत्री के कृतित्व एवं सामाजिक योगदान पर चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आई एम ए अध्यक्ष डॉ एस सी तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय डॉ एस एन खत्री जी ने मऊ जिले को चिकित्सा जगत की ऊंचाई तक पहुंचाने में जो योगदान दिया है वो अतुलनीय है। आई एम ए सचिव डॉ कंचन लता आजाद ने कहा कि स्वर्गीय डॉ एस एन खत्री जी जीवन के अंतिम क्षणों तक समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे जो कि अनुकरणीय है।

अम्बेडकर नगर निवासी डॉ एस एन खत्री जी एस वी एम कॉलेज कानपुर से एम बी बी एस एवं एम डी करके 1977 में नगर के फातिमा अस्पताल में सेवाएं देते हुए रोटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी, हिंदी भवन एवं विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के माध्यम से समाज सेवा से जुड़े रहे।

 सभा में मौजूद तमाम चिकित्सकों ने डॉ खत्री के साथ बिताए अनेक अनुभवों को साझा किया और बताया कि उनके जैसे महान आत्मा विरले ही संसार में आते हैं और उनका जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन से एक मृदुस्वभावी चिकित्सक एवं समाज सेवी की रिक्तता सभी महसूस कर रहे हैं।शोक सभा में आई एम ए मऊ के सभी चिकित्सकों ने डॉ एस एन खत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ बदमाश को लगी गोली
सांसद ने पीड़ित परिवार को भेजवाई सहायता राशि >>