25 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार


_*25 हजार का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार–*_
जनपद मऊ से थाना घोसी से फरार चल रहे 25 हजार का इनामिया को एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा दिनांक 23.01.2025 को श्रीनगर कालोनी तिराहा अक्था थाना क्षेत्र सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से मु0अ0सं0 293/25 धारा 419,420,467,468,471,506 भादवि में फरार चल रहे पच्चीस हजार का इनामिया लल्लन सिंह यादव पुत्र अयोध्या यादव निवासी बोरसिया फादनपुर, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
*आपराधिक इतिहास-*
*1.* 233/2017 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
*2.* 364/2024 धारा 406,419,420,506 भादवि व 138 परक्राम्य लिखित अधि0 थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
*3.* 293/2024 धारा 406,419,420,467,468,471,506 भादवि थाना घोसी जनपद मऊ ।
*4.* 608/2022 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना कैंट जनपद वाराणसी ।
*5.* 10/2017 धारा 406,417,420,506 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
*6.* 028/2019 धारा 406,419,420 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
*7.* 096/2020 धारा 406,419,420,467,468,471 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
*8.* 280/2018 धारा 406,419,420,506 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
*9.* 512/2017 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 श्री शाहजादा खां प्रभारी STF फील्ड यूनिट वाराणसी ।
2. हे0का0 विनय मौर्य STF फील्ड यूनिट वाराणसी ।
3. हे0का0 सत्यपाल सिंह STF फील्ड यूनिट वाराणसी ।
4. हे0का0 दिलीप कश्यप STF फील्ड यूनिट वाराणसी ।
5. का0 रविशंकर सिंह STF फील्ड यूनिट वाराणसी ।
6. कमाण्डो शिवशंकर यादव STF फील्ड यूनिट वाराणसी ।