मऊ में 22मार्च तक क्यो बन्द किये गये समस्त विद्यालय





जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता करते हुये बताया कि शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस को देखते हुये जनपद के समस्त विद्यालय 22 मार्च तक के लिये बन्द कर दिए गये है 22 मार्च तक समस्त विद्यालय में पठन पाठन बन्द रहेगा वही जो भी परीक्षायें संचालित हो रही है वो होती रहेगी । जिलाधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में आइसुलेश वार्ड बनाया गया है वही जनपद के समस्त प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम को निर्देशित किया गया है कि वो अपने यहाँ एक रूम या वार्ड कोरोना वायरस पीड़ित के लिये आइसुलेश के रूप में आरक्षित रखे वही जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि भीड़ वाली जगहों पर जाने से लोग बचे साफ सफाई रखे स्वच्छ भोजन ग्रहण कर व कही आने जाने  के लिये मास्क का प्रयोग करे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गर्भवती महिलाओं को धूम्रपान से क्यो बचना चाहिये
ईट निर्माता समिति ने की बैठक >>