EPF, NPS सहित इन स्कीम्स पर मिलता रहेगा टैक्स छूट का लाभ, सीतारमण ने किया स्पष्ट



Budget 2020 कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए सरकार ने करीब 70 तरह की छूट को समाप्त कर दिया है।



नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ऐलान किया कि EPF और NPS सब्सक्राइबर्स को टैक्स में छूट का लाभ मिलता रहेगा। बजट 2020 पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतारमण ने स्पष्ट किया कि ग्रेच्युटी एवं रिटायरमेंट से जुड़े अन्य लाभ पर भी टैक्स छूट मिलेगा। कम आय कर दरों के विकल्प पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम चाहते थे कि लोगों के हाथ में ज्यादा से ज्यादा पैसा हो, खासकर मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के लिए हमारी योजना थी। हम आयकर प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते थे। 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< Budget 2020: नए इनकम टैक्स से मिली राहत या फंसे चक्कर में? जानें क्या कहते हैं टैक्स एक्सपर्ट
67 प्रतिशत हुआ मतदान >>