कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट





 

मऊ : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को लखनऊ स्थित विधान सभा का घेराव किया जाना है। इसको असफल बनाने की लिए पुलिस प्रशासन के रडार पर कांग्रेस पार्टी के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी पुलिस के रडार पर है। जिले की खुफिया विभाग को जानकारी मिली कि जनपद के सैकड़ों नेता और पदाधिकारी विधानसभा घेरने की तैयारी में जुटे है। जिसके बाद जनपद के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अलर्ट हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने दो दर्जन से अधिक नेताओं को उनके घर में गिरफ्तार के रखा है। वही इन नेताओं के घर के बाहर भी पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। यह किसी भी तरह से निकलकर प्रदर्शन में शामिल न हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बलिया के इब्राहिमाबाद में जननायक चंद्रशेखर अस्पताल में शुरू हुई अत्याधुनिक डायलसिस सुविधा
जाने सांसद राजीव राय को किस विश्वविद्यालय से मिलेगी पीएचडी की मानद उपाधि >>