Bigg Boss 13 Update सलमान खान ने लगाई हिमांशी खुराना को फटकार, आसिम रियाज़ से भी कही ये बात



Bigg Boss 13 Update एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान की बात हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज और विशाल आदित्य सिंह के सामने की थीl



आज के बिग बॉस में हिना खान घर में आती है और घर वालों से एक टास्क खेलती हैl जिसमें माहिरा को पारस की गुलाम बताया जाता है, जोकर के तौर पर विशाल आदित्य सिंह का चुनाव होता हैl बादशाह और बेगम का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को दिया जाता हैl वहीं एक्का का ख़िताब आसिम रियाज को मिलता हैl इसके बाद वह घर से बाहर आ जाती हैंl घरवालों से कई लोग कई सवाल पूछते हैं और घर वाले उनका जवाब देते हैंl

एक सवाल का जवाब देते हुए शहनाज गिल कहती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से इमोशनली अटैच है और उनको साथ रखने के लिए सच और जो सही बन पड़ेगा वह करेंगीl इसके बाद सलमान खान हिमांशी खुराना को कटघरे में बुलाते हैं और उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि उन्हें बाहर की चीजें घर में कहने से मना की थी, तो उन्होंने दूसरों की चीजें जिन्हें बताना चाहिए था, उन्हें ना बताकर दूसरों को क्यों बताई? इस पर हिमांशी खुराना अपनी सफाई देने लगती हैंl

Publish Date:Mon, 03 Feb 2020 07:25 AM (IST)

Bigg Boss 13 Update सलमान खान ने लगाई हिमांशी खुराना को फटकार, आसिम रियाज़ से भी कही ये बात

Bigg Boss 13 Update एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान की बात हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज और विशाल आदित्य सिंह के सामने की थीl

 

नई दिल्ली, जेएनएनl आज के बिग बॉस में हिना खान घर में आती है और घर वालों से एक टास्क खेलती हैl जिसमें माहिरा को पारस की गुलाम बताया जाता है, जोकर के तौर पर विशाल आदित्य सिंह का चुनाव होता हैl बादशाह और बेगम का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को दिया जाता हैl वहीं एक्का का ख़िताब आसिम रियाज को मिलता हैl इसके बाद वह घर से बाहर आ जाती हैंl घरवालों से कई लोग कई सवाल पूछते हैं और घर वाले उनका जवाब देते हैंl

एक सवाल का जवाब देते हुए शहनाज गिल कहती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से इमोशनली अटैच है और उनको साथ रखने के लिए सच और जो सही बन पड़ेगा वह करेंगीl इसके बाद सलमान खान हिमांशी खुराना को कटघरे में बुलाते हैं और उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि उन्हें बाहर की चीजें घर में कहने से मना की थी, तो उन्होंने दूसरों की चीजें जिन्हें बताना चाहिए था, उन्हें ना बताकर दूसरों को क्यों बताई? इस पर हिमांशी खुराना अपनी सफाई देने लगती हैंl

गौरतलब है कि उन्होंने बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अरहान खान की बात आसिम रियाज और विशाल आदित्य सिंह के सामने की थीl क्लिप देखने के बाद रश्मि देसाई नाराज हो जाती हैं और वह अरहान खान को फटकार लगाते हुए कहती हैं कि 2 हफ्ते उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए और ऐसी चीजों को उनसे बात करनी चाहिए ना कि किसी के माध्यम से नेशनल टीवी पर कहलानी चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< Budget 2020: केवल एक सरकार के भरोसे पूरी इकोनॉमी आगे नहीं बढ़ेगी, सबका साथ जरूरी: सीतारमण
मनीष पांडे को न्यूजीलैंड के गेंदबाज नहीं कर पाए आउट, पूरे T20 सीरीज के दौरान रहे नाबाद >>