अश्लील गाना बजाने पर किस पर होगी कार्रवाई
महाशिवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक हुई जहां पर महाशिवरात्रि के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के आला अधिकारियों सहित गढ़ कई गणमान्य व्यक्ति व संभ्रांत नागरिक 20 बैठक में मौजूद रहे सभी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए आप लोगों के भी सहयोग के आवश्यकता है यह शहर आप लोगों का है और सबसे ज्यादा जिम्मेदारी आपकी बनती है कि लोगों के बीच संवाद स्थापित कर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया जाए वही इस बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपने विचार रखें तो किसी ने बिजली की समस्या तो किसी ने अश्लील गानों पर रोक लगाने की बात कहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी तो वही पर्याप्त संख्या में बाहर से भी फोर्स उपलब्ध हो गई है अनुराग आर्य ने कहा कि 22 फरवरी से अभियान चलाकर के अश्लील गाना बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोई भी ऑटो चालक या ट्रैक्टर में अश्लील गाने बजते हुए पाए जाएंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ऑटो चालकों और ट्रैक्टरों पर अश्लील गाने बजने से महिलाओं व लड़कियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव समस्त थाना अध्यक्ष समस्त क्षेत्राधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी सपा जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे