पुलिस की चेकिंग अभियान से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप





आगामी तयोहारों एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के क्रम में *_पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारीगणों के नेतृत्व में दिनांक 04.03.2025 की सायंकाल/रात्रि व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया_* जिसमें विशेषकर नाबालिगों द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 893 ई-रिक्शा वाहनों को चेक किया गया तथा 263 ई-रिक्शा वाहनों का चालान एवं 47 ई-रिक्शा वाहनों को सीज किया गया। इसी क्रम 161 अन्य वाहनों का चालान किया गया।

 

        *_साथ ही साथ_* गैंगों का सत्यापन व उनके विरुद्ध कार्रवाई अभियान चलाया गया इस दौरान गैंग में शामिल कुल 342 अभियुक्तों को चेक किया गया जिसमें 20 जेल में, 307 जमानत पर तथा 06 की मृत्यु हो जाना पाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाईस्कूल की परीक्षा में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार
होली से पूर्व डीआईजी ने थाना प्रभारियों के साथ की बैठक >>