जाने मऊ के किस बड़े डॉक्टर पर दर्ज हुआ एफआईआर


मऊ: हरधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव निवासी शुभम ने अपने पिता का गलत इलाज करने पर अग्रवाल नर्सिंग होम के डाक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। गांव निवासी शुभम का कहना है कि पिता रविशंकर के पेट में अक्टूबर माह में पेट में दर्द होने के बाद अग्रवाल नर्सिंग होम में डॉ रवि कुमार अग्रवाल से जांच कराया। जिसके बाद डॉक्टर ब्रह्मस्थान स्थित शेखराज इमेजिंग व डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने को कहा जिस पर दो अक्टूबर 2023 को अल्ट्रासाउंड कराया। इसके बाद रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाया तो पित्ताशय में पथरी होना बता कर कुछ दिन दवा चला कर आपरेशन करने के बोला। डॉक्टर ने 15 नवंबर 2023 को आपरेशन कर वार्ड नंबर पांच में भर्ती करने के दूसरे दिन डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद कुछ दिन दवा चलाने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही। चिकित्सक की सलाह पर शुभम अपने पिता की दवा करता रहा। इसके बाद भी पेट का दर्द ठीक नहीं होने पर 11 जून 2024 को लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टर आलोक कुमार को दिखाया। जिसके बाद चिकित्सक की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया। जिसमें पेट में पथरी होने की पुष्टि हुई। जिसकी शिकायत डॉक्टर रवि कुमार अग्रवाल से करने पर गाली देते हुए अपने अस्पताल से भाग दिया।