मऊ में बिहार के महामहिम ने कहा फीता काट कर किये उदघाटन






कस्बे में बिहार के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान ने मुक्ति धाम के मुख्य प्रवेश द्वार व वृद्धाश्रम का लोकार्पण फीता काटकर किया । महामहिम कोप्रतिक चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए महामहिम ने कहा कि आज जीवन के इस पुनीत कार्य को करके मेरा जीवन धन्य हो गया वही  मुक्ति धाम को जमीन देने वाले महान भुमि दाताओं का भी आभार जताते हुए कहा कि अगर धनौली व गोठा के राय साहब लोग अपनी जमीन नही देते तो यह पुनित कार्य सम्भव नहीं  होता आज यह मुक्ति धाम संस्थान एक पहचान बन गयी है मानव के इस अन्तिम पडाव पर वृद्धाश्रम सेवा बन जाने से अब कोई भी बृद्ध उपेक्षित नही होगा मुक्ति धाम सेवा संस्थान हर सम्भव मदद करेगा  वही संस्थान के अध्यक्ष डा बीके श्रीवास्तव ने कहा कि महामहिम के सहयोग को भुलाया नही जा सकता आज मुक्ति धाम पर जो भी दिख रहा है इसके जनक महामहिम जी है ।संस्थान के संस्थापक सचिव गुलाबचन्द गुप्त  ने सबके प्रति आभार जताया  संचालन संतोष राय रहे इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गुलाबचन्द गुप्त डा बीके श्रीवास्तव प्रधान पति मारकण्डेय राय विनोद बर्मा बृजेश गुप्त  विपुल सिंह  विनय जायसवाल  भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता शिवाजी राय दीनबन्धु राय पूर्व प्रधान विजेन्द्र राय विपिन राय आजाद जायसवाल स्वपनिल   पूर्व प्रधान रामबचन यादव कपूर चन्द्र गुप्त श्री कान्त श्रीवास्तव रक्षा यादव नगर चेयरमैन योगी सोनकर जेपी राजभर इन्द्रदेव मिश्र शिवदेनी साधु पप्पू गुप्ता विकास वर्मा बक्सा बाबा मखडू यादव मनोज जायसवाल संजय राय हिमांशु राय हेमन्त राय सुरेन्द्र रास रामदीन पांडे  कल्पनाथ यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला दिवस की पर्व सन्ध्या पर किस लिए आयोजित हई कार्यशाला
मिल-जुल मना होली का त्योहार >>