अपहरणकर्ताओ के चंगुल से सगे भाइयों को बचाया दो गिरफ्तार





*_सराहनीय कार्य जनपद मऊ।_*


पुलिस अधीक्षक सुुुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी/सर्विलांस व थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 20.10.2020 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस अड्डे के अन्दर से, मु0अ0सं0 479/20 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित अपहृत दो नाबालिग सगे भाइयों (सन्देश व राज) को अपहरण कर्ताओं क्रमशः मो0 तजम्मुल हुसैन पुत्र स्व0 मो0 इलियास निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया व सुन्दरी पत्नी सुरेश निवासी आदिलाबाद थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के कब्जे से  सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार उक्त अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि, मैं, मो0 तजम्मुल एवं अशोक  कुमार मेले में घूमकर खिलौने बेचने का काम करते हैं उसी दौरान अशोक से जान पहचान हुयी थी और अशोक ने हम लोगों से पैसे का लेन-देन किया था तथा मांगने पर वापस नही कर रहा था। हम दोनों दिनांक 18.10.2020 की शाम को अशोक के घर आये थे और पैसे मांगे तो देने में आनाकानी कर रहा था, हम दोनों रात भर अशोक के घर में ही रुके थे और सुबह जब अशोक काम पर चला गया तो हम दोनों अशोक के दोनों लड़कों सन्देश (05 वर्षीय) व राज (04 वर्षीय) को बहला-फुसलाकर लेकर भाग आये तथा गाजीपुर जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-*
*1-* मो0 तजम्मुल हुसैन पुत्र स्व0 मो0 इलियास निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया।
*2-* सुन्दरी पत्नी सुरेश निवासी आदिलाबाद थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चार गौ-तस्करों पर मऊ पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर
मुख्तार के करीबी पर फिर हुई बड़ी कार्यवाही >>