चार गौ-तस्करों पर मऊ पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर





 

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार  को थाना रानीपुर पुलिस द्वारा 04 शातिर गौ-तस्करों के विरुद्ध मु0अ0सं0 372/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी है 

 *1* . बानो उर्फ असलम पुत्र फूलचंद निवासी घुटमा थाना रानीपुर मऊ।
 *2* . अरबाज पुत्र मो0 सिराज निवासी घुटमा थाना रानीपुर मऊ।
 *3* . अर्जुन पुत्र कैलाश निवासी जमुई थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
 *4* . सारीख उर्फ आफताब पुत्र सहरे आलम निवासी घुटमा थाना रानीपुर मऊ। (जेल)

 अभियुक्त बानो उर्फ असलम का एक संगठित गिरोह है जिसका वह गैंग लीडर है तथा उसके तीन अन्य साथी इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जो आये दिन अपने आर्थिक, भौतिक एवं बुनियादी लाभ के लिये गोवंश पशुओं की तश्करी के अपराध में लिप्त हैं।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से दिनांक 13.09.20 को तीन अदद गाय वाहन संख्या यूपी 54 एटी 2718 पिकअप से काटने हेतु ले जाते समय पकड़ा गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 335/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवा0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवरात्र पर हियुवा ने किया फलहार का आयोजन
अपहरणकर्ताओ के चंगुल से सगे भाइयों को बचाया दो गिरफ्तार >>