नवरात्र पर हियुवा ने किया फलहार का आयोजन





नवरात्र के पावन अवसर पर नगर के  शीतल मन्दिर के प्रांगड़ में हिन्दू युवा वाहिनी मऊ नगर के द्वारा फलहार का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ बैठकर फलहार किया।उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री दिग्विजय राय ने कहा नवरात्र में ब्रत रहने वालों को फलहार कराना बहुत पूण्य का कार्य होता है।इस तरह के आयोजनों को और बढ़ाने की आवश्यकता है।जिला संयोजक अजय सिंह ने कहा कि फलहार हमारी सनातन परम्परा का प्रमुख अंग है इससे समाज मे एकता का संदेश जाता है।आज उत्तर प्रदेश पूज्य योगी जी के नेतृत्व में विकास का एक नया अध्याय लिख रहा है और साथ मे हमारी प्राचीन सनातन परम्परा को भी सहेजने का कार्य हो रहा है जिससे उत्तर प्रदेश को पूरे विश्व मे एक नयी पहचान मिल रही है। हिंदुत्व की बढ़ती लोकप्रियता से सभी हिंदुत्व विरोधी परेशान हैं हम सबको मिलकर इन विरोधियो को मुहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है।नगर अध्यक्ष शशिकान्त कुशवाहा ने कहा कि संगठित हिन्दू ही अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।नगर के प्रत्येक वार्डो में संगठन को गठित करने का कार्य चल रहा है जिसे सभी कार्यकर्ता मिलकर पूर्ण करें।उक्त अवसर पर श्री भरत लाल राही,श्री प्रदीप पाण्डेय,श्री रामगोपाल जी,डॉ मिथलेश चौरसिया,विनीत तिवारी,दुर्गा प्रसाद द्विवेदी,देवेन्द्र राजभर,प्रवीण दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवरात्र पर हियुवा ने किया फलहार का आयोजन
चार गौ-तस्करों पर मऊ पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर >>