होली को लेकर क्या कहे डीएम-एसपी ने
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्टेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। दिनांक 09 एवं 10 मार्च 2020 को जनपद में होली का त्यौहार मनाया जायेगा। दिनांक 09 मार्च 2020 को रात्रि/भोर में होलिका दहन का कार्यक्रम होना है तथा दिनांक 10 मार्च 2020 को राजारामपुरा से एक जुलूस प्रातः 06ः00 बजे से निकलकर विभिन्न मुहल्लों से होता हुआ औरंगाबाद चैक पहुॅच कर वहां से मुख्य सड़क होते हुए मिर्जाहादीपुरा, डोमनपुरा तक जाती है और वहां से उसी मार्ग से सदर चैक पर आकर समापत होती है। इस जुलूस में सामूहिक होली खेली जाती है। आर0एस0एस0 कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा झण्डा फहराया जाता है एवं नारे भी लगाये जाते हैं। जनपद में अन्य स्थानों पर भी होलिका दहन एवं रंग का त्यौहार मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त उपरोक्त दोनो तिथियों पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये बैठक में पीस कमेटी एवं शान्ति समिति के जनपद के चारो तहसीलो के कोन-कोने से आये सम्भ्रान्त नागरिको द्वारा अपनी-अपनी समस्याए रखी गयी। खेदूपुरा मे अवैध तरिके से दीवार का निर्माण कराया गया है जिसको प्रशासन द्वारा संज्ञान मे लेने की अपील की गयी, जिसके कारण होलिका दहन के स्थान पर विवाद हो जाता है समस्या के कड़ी मे बताया गया कि होलिका दहन के स्थलो का प्रशासन द्वारा निरीक्षण करा लेने की अपील की गयी। शहर मे सुबह और शाम को जूलूस निकाली जाती है। राजारामपुरा से जुलूस निकालकर शहर के अनेक मुहल्लो से होते हुए सदर चैक पर सम्पन्न होती है। जनपद के 21 स्थानो पर मटके लटकाये जाते है। घोसी से खुर्शिद द्वारा बताया गया कि घोसी में रंगो के साथ-साथ फूलो की होली खेली जाती है उन्होने एक अपील की कि शराब की दुकाने कड़े निर्देश के साथ बन्द रहे। रोडवेज से सदर हास्पिटल के बीच जो भी छोटे-बड़े साॅपिंग माल खेले गये है उनके पास पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है।
त्यौहार के समय अशान्ति फैलाने वाले लोगो को चिन्हित कर उनके उपर कार्यवाही की जानी चाहिए। यह त्यौहार बुराईयो पर विजय पाना तथा अच्छाईयो को अपने अन्दर लाने का त्यौहार है, जिससे अपना व अपने परिवार अपने समाज देश की तरक्की हो सके।
नगर पालिका चेयरमैन तैयब पालकी द्वारा बताया गया कि निजामुद्दीनपुरा में नगर पालिका की जमीन पर होलिका न जलाये, नगर पालिका के तरफ से पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था समय से कर ली जायेगी इसके साथ ही पानी, साफ-सफाई आदि समस्याओं के लिए नगर पालिका के हेल्प लाइन न0 9151700777 पर अपनी समस्या दर्ज करा दे। जिससे समस्याओ का निदान किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि होली के त्यौहार पर जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर डाक्टर उपस्थित रहेगें। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बताया गया कि होली का त्यौहार भाई चारे का त्यौहार है इसमे एक दुसरे को मिलजुलकर मनाना चाहिए त्यौहार के समय किसी भी व्यक्ति द्वारा अशान्ति फैलायी गयी तो किसी भी दशा में बक्सा नहीं जायेगा, चाहे वो जो भी हो।
9 मार्च के शाम से किसी भी दशा में शराब की दुकाने खुली नही दिखेगी यदि इस प्रकार की सूचनाए पायी जायेगी तो संबंधित शराब की दुकान एवं लगाये गये पुलिस अधिकारी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा दोनो ही मुख्य बिन्दु है उन्होने बताया कि जनपद मे किसी भी स्थान पर किसी प्रकार की छोटी मोटी घटनाए हो तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को अवश्य दें अपने तरिके से उसे हल न करे।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में शान्ति से त्यौहार मनाए हम सभी हर समय आपके साथ हंै। इसी क्रम में उन्होने बताया कि चीन में कोरोना एक प्रकार का वायरस के कारण लोगों की जाने जा रही है निश्चित रूप से यह एक गम्भीर समस्या है जिससे वचने के लिए हमारा प्रयार जारी है स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आने वाले व्यक्तियो पर नजर रखकर जाॅच कराया जा रहा है। जनपद में अभी किसी भी व्यक्ति की पुष्टि नहीं हुई है जिसे कोरोना वायरस से ग्रसित हो। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाईण्ट मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त अधिशासी अभियन्ता नगर पंचायत, समस्त थानाध्यक्ष, श्रीकान्त त्रिपाठी, डा0 इनामुल्ला, दिनेश भारती, इक्बाल अहमद अंसारी, संजय वर्मा, भरत लाल राही, प्रदीप वर्मा सहित समस्त जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।