एडीजी ने मऊ के किस थाने का किये निरीक्षण





मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) अपरपुलिस महानिदेशक बृजभुषण ने स्थानीय कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होने मुकदमाती माल व बाइको ट्रको के बारे मे जानकारी ली। और उन्हे निस्तारण कराने का निर्देश दिया। तथा पुरे कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। जिसमे उन्हे साफ सफाई अच्छी मिली। कोतवाली के सभी अभिलेखो का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे उन्होने सबकुछ ठीक ठाक पाया। थोडासा रिकार्डो को अपटूडेट करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जनसुनावाई प्रार्थना पत्रो के दर्ज रजिस्टर का अवलोकन किया तो पाया कि सबकुछ वेलअपटूडेट है। जिसपर उन्होने महिला हेड का0 को 15 सौ रू0 का पुरस्कार दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने होली के पर्व को लेकर निर्देश दिया कि अभी से क्षेत्रो की मानीटिरिंग कर ले। कोई भी असामाजिक तत्व यदि गडबडी की सम्भावना उससे हो तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही करे। होलिका दहन के स्थानो का निरीक्षण कर ले और देखले की कही कोई विवाद तो नही है। यह भी निर्देश दिया कि अवैध कच्ची शराब कत्तई नही बिकेगी। जो लाइसेन्सी दुकानदार है वो जो समय निश्चित है उसी के अन्दर अपनी दुकान को खोलेेंगे और बन्द करेंगे। पत्रकारो के सवाल के जवाब मे उन्होने कहा कि इस थाने का क्राइम कंट्रोल है विवेचना पेडिंग है उसे एक माह मे समाप्त करने का निर्देश दिया है। इस थाने की साफ सफाई बहुत अच्छी रही सलामी गार्द को एवं कमान्डर चन्द्रभान सिंह को पुरस्कार दिया। यह भी बताया कि थाने के हिस्ट्रीसीटरो की निगरानी कर देख ले की कौन सक्रिय है और कौन निष्क्रीय है। जो निष्क्रीय हो उसकी एचएस बन्द करे। जो टापटेन हो, भुमाफिया हो उनके विरूद्व कार्यवाही करे। यह भी बताया कि यदि कोई गांव मे विवाद हो तो राजस्व की टीम को ले जाकर विवाद को हल कराये। सीएए मे जो गिरफतारी शेष है उन आरोपियो को गिरफतार करें। परन्तु यह तय कर ले कि कोई भी निर्दोश जेल न जाये। मऊ मे दंगे के दौरान जो प्रापर्टी डैमज हुई है उसके वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। होली का पर्व हो या कोई भी पर्व हो किसी को भी कानून हाथ मे लेने नही दिया जायेगा। यदि कोई ऐसा करेगा सख्त कार्यवाही की जायेगी। कुल मिलाकर थाने के वार्षिक मुआइना मे संतुष्ट रहे और कहा कि सबकुछ बहुत ठीक है। अपरपुलिस महानिदेशक के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक सुबाषचन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपरपुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ नन्द कुमार, कोतवाल नीरज पाठक, दरोगा अजय त्रिपाठी,



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में दो नाबालिक सगी बहनों के साथ किसने किया दुराचार
होली को लेकर क्या कहे डीएम-एसपी ने >>