शारदा नरायण हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पाँच घण्टे की मशक्कत के बाद बचाई बालक की जान
मऊ । शारदा नारायन हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि बुधवार को गाजीपुर जिले के सुखपुरा गांव के एक मरीज प्रवीन खरवार पुत्र बब्लू खरवार का धान काटने वाले मशीन के पंखे से सिर फट गया था व हड्डी बुरी तरह अन्दर धस गई थी। हॉस्पिटल में मरीज के आने कि सुचना मिलते ही आपात टीम को सक्रिय किया गया और न्यूरो सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ रूपेश के सिंह को सर्जरी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ रूपेश के सिंह के नेतृत्व में मरीज के आते ही उसे आपरेशन थियेटर में ले जाया गया जहॉ शारदा नारायन हास्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग पॉच घंटे की सर्जरी के बाद बच्चे के सिर का आपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया। इस बाबत डॉ रूपेश के सिंह ने बताया कि बच्चे को चोट लगने के कारण सिर कि हड्डी टूट कर दिमाग के पार्ट मे धस गई थी जिस कारण दिमाग का हिस्सा बाहर आ गया था। सर्जरी के दौरान सिर की टूटी हड्डी को बाहर निकाल कर दिमाग के पार्ट को अन्दर किया गया। डॉ संजय सिंह ने कहा कि यह तकनीकी रूप से बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी थी, जिसे सफलतापूर्वक किया गया। सर्जरी के अंत में मूल्यांकन किया गया कि अब यह बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है व अपने पूरे होशो हवास में है। डा0 रूपेश के सिंह ने बताया कि मरीज की स्थिति में अब सुधार है। इसके लिए मैं अपनी पूरी चिकित्सकीय टीम को धन्यवाद देता हूँ जिनके सहयोग से मैं यह सब कर पाया। इस दौरान क्रिटिकल केयर स्पिेश्यिलिस्ट डॉ0 सुजीत सिंह, डा सतीश सिंह,ओ0टी0 टेक्नीशियन सर्वेश आदि उपस्थित रहें।