पूर्व मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय के गाँव की बदहाली को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी
*प्रकाशनार्थ*
*मऊ*! आज ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी मऊ से मिलकर जनपद की समस्याओं से सम्बंधित एक पत्रक सौंपा।पत्रक में विशेष कर स्वर्गीय कल्पनाथ राय के पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में जहां पार्क में उनकी मूर्ति स्थापित हुई है वहां की बदहाली से अवगत कराया गया ।आज पार्क एवं आस पास गन्दगी का अंबार है ।गन्दा पानी जमा जिस व्यक्ति के अथक प्रयास से जनपद की स्थापना हुई एवं विकास का अलख जगाया आज उनका पैतृक गांव की दशा दयनीय है इसके अलावह गांव में जर्जर विधुत तारों को बदलने पार्क से हरिजन बस्ती तक सड़क की ऊंचा कराने की भी मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने यशोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। पत्रक देने से पूर्व सेमरी जमालपुर के ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा कि पार्टी जनपद की हर समस्याओं को जो उनके संज्ञान में आएगी उसे निवारण के पूरा प्रयास करेगी ।शहर अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि हम सत्ता से काफी दूर है फिर भी जन समस्याओं को लेकर संघर्ष से पीछे नही रहेंगे।पूर्व लोकसभा प्रतासी रास्ट्रकुंवर सिंह ने कहा कि स्व0 कल्पनाथ राय हमारे नेता रहे है आज उन्ही के प्रयास से जनपद मऊ बना उनके गांव की दशा देखकर पीड़ा होती है ।पूर्व विधानसभा प्रत्यासी राजमंगल यादव ने भी सेमरी की समस्या पर अफसोस जताया।घनश्याम सहाय ने कहा रतनपुरा ब्लॉक से ग्रामसभा लसरा काली स्थान से ग्रामसभा पिपरासाथ हरिजन बस्ती तक सड़क का निर्माण की बात कही।राजकुमार राय ने कहा नेशनल हाइवे-29 से मोहम्मदाबाद को जाने वाली सड़क सर्वोदय इण्टर कालेज के सामने से लेकर आरिपुर गांव तक क्षतिग्रस्त सड़क जल्द से जल्द नव निर्माण कराया जाय।पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से संजय यादव,रामजपित पांडेय,रामशंकर राय, अकरम प्रेमियर, रमन पांडेय,शशिकांत राय, विश्वनाथ राय, मनोज गिहार,पंकज राय, मुश्ताक़ अली मंसूरी,गौरव कुमार राय,विनोद पांडेय,इत्यादि।