बापू आयुवेर्दिक मेडिकल कालेज कोपागंज के छात्र को मिला स्वर्ण पदक राज्यपाल ने किया





 

वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्ववि‌द्यालय जौनपुर में आयोजित 28 वां दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति / उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विश्ववि‌द्यालय की कुलपति के हाथों बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कोपागंज मऊ होनहार छात्र डॉ० नीतीश कुमार ओझा को उत्कृष्ट कार्यों हेतु स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक से सम्मानित होकर डॉ नितीश कुमार ओझा ने बापू आयुवेर्दिक मेडिकल कालेज एव प्रकाश हॉस्पिटल सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। जिस पर लोग बापू आयुर्वेदिक कालेज को बधाई व प्रकाश हॉस्पिटल के कार्यों की प्रशंसा कर रहे है वही प्रतधक डॉ मनीष कुमार राय एवं अखिलेश कुमार राय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जनपद में कोरोना काल में आक्सीजन सिलैंडर का विकल्प तैयार कर चर्चा में आये चमत्कारिक डॉक्टर के नाम से विख्यात बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार कौशल ने बताया की नीतीश ओझा शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं और भविष्य में आयुर्वेद को ऊंचाई पर ले जाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा इस अवसर पर बधाई देने वाले में जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय एव ब्लॉक प्रमुख रतनपुरा कृष्णा राजभर बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सहित विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष कुमार राय एवं साई कालेज के प्रबंधक अखिलेश कुमार राय डॉ. संजय श्रीवास्तव प्रोफेसर का चिकित्सा विभान डॉक्टर सुशांत गिरी अलका दी खटाल डॉ उज्जवला विलास श्रुति अग्रवाल डॉ रत्नेश विश्वास रितेश सिंह आयुष हॉस्पिटल बस्ती पूर्वी संसार के संपादक ओमप्रकाश गुप्त फतेह बहादुर गुप्त डॉ० सरफराज अहमद कोपागंज उप संपादक अरुण कुमार यादव उपसम्पादक सुशील कुमार पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने उनको बधाई दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह
युवाओं में बढ़ रहा हृदय रोग का खतराः डॉ संजय सिंह* >>