सांसद राजीव राय व विधायक सुधाकर सिंह कार्यकताओं संग बैठे धरने पर





चीनी मिल पर जुटे सपा नेता दे रहे धरना

-चीनी मिल में डायरेक्टर पद के चुनाव में अनियमित का आरोप

-बड़ागांव क्षेत्र के डायरेक्टर पद पर दोनों प्रत्याशियों को मिले सामान मत 

 मऊ।  किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में डायरेक्टर पद पर गुरुवार को हो चुनाव में अनियमित का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी व अन्य सपा नेता जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए।

 बड़ागांव क्षेत्र से डायरेक्टर पद के दो प्रत्याशियों राज मंगल यादव व जनार्दन सिंह ने नामांकन किया। दोनों प्रत्याशियों को एक समान 9-9 मत मिले। सपा समर्थित उम्मीदवार राज मंगल यादव ने लॉटरी विधि से निर्णय का प्रस्ताव रखा पर प्रशासन ने इसे स्वीकार नहीं किया।इससे नाराज समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय और घोसी विधायक सुधाकर सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घोसी चीन मिल के बाहर धरने पर बैठ गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सांसद से बदजुबानी करने पर डॉक्टर को सीएमएस ने नोटिस जारी किया
चीनी मिल चुनाव : सपा व प्रशासन आमने सामने >>