जिला जेल में बंदी की मौत





जिला कारागार के शौचालय में शनिवार को दोपहर तीन बचे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बलिया जनपद के उभाव थाना क्षेत्र के खैरा खास मधुबनी निवासी मुकेश यादव बलिया जेल से स्थांतरित होकर मऊ आया था। दोपहर में शौच करने के शौचायल करने के लिए गया। इसके अंदर की अपने गमछे से फांसी के फंदे पर झूल गया। शौचायल करने गए मुकेश देर तक बाहर नहीं आया तो जेल के सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज देने लगे। इसके बाद भी मुकेश द्वारा दरवाजा नही खोले जाने पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा दरवाजा किसी तरह तोड़ कर शौचालय के अंदर गए तो देख कि मुकेश फांसी के फंदे पर लटका है। इसकी जानकारी जैसे ही उच्चाधिकारियों को हुई तो इनके हाथ पैर फूल गए आनन फानन में मुकेश को फांसी के फंदे से उतार कर जेल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डाक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रधानमंत्री से लेकर उपराष्ट्रपति गांव से लेकर गरीब तक सांसद राजीव राय के जन्मदिन पर दी बधाई
चिकित्सा की आधुनिक खोज से लाभान्वित हो रहा जिलाः डॉ संजय सिंह >>