आध्यात्मिक उर्जा का केंद्र होगा गायत्री महायज्ञ : डॉ संजय सिंह
*-9 से 12 नवंबर को जीवनराम छात्रावास मैदान में होने वाले आयोजन की बनी रुपरेखा*
मऊः आगामी 9 से 12 नवबंर को जीवनराम छात्रावास मैदान में होने वाला 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आध्यात्मिक तपस्या एवं उर्जा का केंद्र होगा। इस महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के डॉ चिन्मया पांडेय की उपस्थिति इसे उर्जा प्रदान करेगी। महायज्ञ से पूर्व पांच सौ घरों में कलश स्थापना होगी। सवा करोड़ मंत्रों के जप के साथ 25 लाख गायत्री मंत्र लिखे जाएंगे। गायत्री पीठ के प्रधान संरक्षक डॉ संजय सिंह ने यह बातें बताई। शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित बैठक में कही। डॉ सुजीत सिंह ने इसे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी संस्थाओं के साथ युवाओं प्रतिभाग पर बल दिया। गायत्री शक्तिपीठ के प्रमोद कुमार राय ने आमजन से शारिरीक, मानसिन एवं आर्थिक सहयोग देने पर बल दिया। बैठक में पूर्व एडीएम अरुण कुमार सिंह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, लायंस क्लब सचिव, आर्थोसर्जन डॉ राहुल कुमार, निखिल सिंह, एडवोकेट बृजभान मल्ल विशेन, नितीश राय, विजय कुमार सिंह, सागर सिंह, मधु पांडेय, निखिल सिंह, रणविजय सिंह, विजय शंकर तिवारी, पुरुषार्थ सिंह आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।