हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह





 

*-जागरुकता सप्ताह मना रहा एसएनएच, सभी जांच पर 30 प्रतिशत की छूट*

मऊः मौसम में हो रहा तेजी से बदलाव हृदय रोगियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। सांस फूलना, रक्त संचार का कम हो जाना, ब्लड प्रेशर व शुगर की मात्रा की मात्रा प्रभावित होने के साथ ही अन्य प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दिशा में आगामी 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस को जन-जागरुकता सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा नगर सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर हृदय रोगियों को जागरुक किया जाएगा। यह बातें निदेशक शारदा नारायण हास्पिटल डॉ संजय सिंह ने सोमवार को कहीं। डॉ सिंह ने बताया कि हास्पिटल में हृदय रोग की सभी जांचों पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। आगामी 29 सितंबर को हास्पिटल से डॉ भीमराव स्पोर्ट स्टेडियम तक पदयात्रा निकालने के साथ निःशुल्क जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चिकित्सा की आधुनिक खोज से लाभान्वित हो रहा जिलाः डॉ संजय सिंह
बापू आयुवेर्दिक मेडिकल कालेज कोपागंज के छात्र को मिला स्वर्ण पदक राज्यपाल ने किया >>