मऊ में त्याहारो पर किया गया रूट डायवर्जन
1. बलिया मोड़ की तरफ से आने वाले चार पहिया / भारी वाहन जिन्हे मिर्जा हादी पुर वा आजमगढ़ की तरफ जाना है सेल्फी प्वाइंट से ढिकुलिय घाट की तरफ से न जाकर भीटी गाजीपुर, तिराहा होकर अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे।
2. आजमगढ़ की तरफ से आने वाले चार पहिया वा भारी वाहन जिन्हे बलिया मोड़ से होकर जाना है मिर्जा हादीपुर से सलाहबाद मोड़ ,मुंशीपुरा तिराहा ,गाजीपुर तिराहा भीटी होकर जायेंगे।
3. लारी रोड से कोई भी वाहन दो पहिया चार पहिया आटो , ई रिक्शा आदि ढिकूलिया घाट की तरफ न जाकर बाल निकेतन भीटी होकर जायेंगे।
4. माधव होटल मोड़ / गली से कोई भी चार पहिया वा बड़े वाहन डीसीएसके की तरफ न जाकर फातिमा चौराहा ,गाजीपुर तिराहा होकर जायेंगे।
5. रोड वेज की तरफ से बाल निकेतन ,भीटी जाने वाले दो पहिया को छोड़कर सभी वाहन डीसीएसके मोड़ से माधव होटल, भीटी होते हुए जायेंगे।
6. मिर्जा हादी पुर की तरफ से संस्कृत पाठ शाला की तरफ आने वाले ई रिक्शा संस्कृत पाठशाला न आकर टीसीआइ से बंधा की तरफ जायेंगे।
7. समय 1600 बजे के बाद से दो पहिया के अतिरिक्त कोई भी वाहन हट्टी मदारी से सदर चौक की तरफ न जाकर सईदी रोड होकर जायेंगे
8. आजमगढ़ मोड़ /मुंशी पुर तिराहा से केवल मऊ डिपो की बस रोडवेज बस अड्डा जायेंगे शेष सभी रोडवेज की बस आजमगढ़ तिराहे से गाजीपुर तिराहा या मिर्जाहादीपुर होकर जायेंगे ।
मूर्ति विसर्जन दिनांक 12/10/2024 समय 900 बजे से 13.10.2024 समय 2100 बजे तक भारी वाहन का रूट डायवर्जन
1. गाजीपुर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हे बलिया गोरखपुर ,आजमगढ़की तरफ जाना है भडुआ गोदाम से शहर की तरफ ना आकर हाइवे होकर जायेंगे।
2. आजमगढ़ से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गाजीपुर ,गोरखपुर, बलिया जाना है मतलू पुर से शहर में न आकर हाइवे होकर जायेंगे।
3. गोरखपुर को तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गाजीपुर ,आजमगढ़ जाना है ओ भदसा मानव पुर ,सहरोज होते हुए हाइवे से जायेंगे तथा बलिया जाने वाले भारी वाहन भदसा मानव पुर से शहरोज ,डांडी चट्टी ,बलिया मोड़ होते हुए जायेंगे।
4. दिनांक 12/10/24 को 1600 बजे दिनांक 13/10/2024 को समय 600 बजे तक कोई भी चार पहिया / भारी वाहन आजम गढ़ तिराहा से सलहबाद मोड़ मिर्जा हादी पूरा की तरफ नही जायेंगे।
5. दिनांक 12/10/24 को समय 1600 बजे से 13/10/24 तक समय 600 बजे तक मतलूपुर मोड से मिर्जा हादीपुर की तरफ चार पहिया /रोडवेज वाहन नही आयेंगे ।
6. दिनांक 12/10/24 समय 2400 बजे से दिनांक 13/10/24 को 2 पहिया वाहन को छोड़कर कोई भी वाहन गाजीपुर तिराहा होकर भीटी चौराहे के तरफ तरफ नही जायेंगे
7. बलिया मोड़ से कोई भी वाहन दिनांक 12/10/24 को समय 2400 बजे से भीटी की तरफ नही आयेंगे