बापू आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन हुआ





मऊ। बापू आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल कोपागंज मऊ , में आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं NCISM नई दिल्ली के निर्देशानुसार एकदिवसीय रिसर्च इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें हिमालय फार्मास्यूटिकल कंपनी के साइंटिफिक मैनेजर डॉक्टर रोहित पांडे द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया ! आयुर्वेद चिकित्सा को विश्व मानस पटेल पर आयुर्वेद की स्वीकारता दिलाने हेतु सभी तथ्यों को एविडेंस बेस्ड करते एवं अपने अनुभूत चिकित्सा को तथ्यों के आधार पर एवं उद्यम के क्षेत्र में उसकी रूपरेखा तैयार करने पर विचार व्यक्त किया गया साथ ही वर्तमान परिवेश मे आयुर्वेदिक छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद विद्या को अनुसंधान नवाचार एवं उद्यम की दृष्टि से विकास करने पर ध्यान आकृष्ट किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डॉ मनीष राय ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया NCISM New Delhi द्वारा नियुक्त ट्रेनर डॉक्टर विनय शर्मा ने अपने पांच दिवसी कार्यशाला जो हैदराबाद में आयोजित की गई थी उनके अनुभव को हम सभी के बीच रखा! कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉक्टर संजय श्रीवास्तव ने अनुसंधान नवाचार की वर्तमान समय में उपयोगिता पर विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में समस्त शिक्षक गण, चिकित्सा अधिकारी , इंटरनेट प्रशिक्षक्षु, समस्त छात्र-छात्राए उपस्थित थे कार्यक्रम में ग्रीन रिमेडी फार्मास्यूटिकल एवं हिमालय फार्मास्यूटिकल कंपनी का विशेष सहयोग रहा अंत में संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ मनोज कौशल ने सभी का धन्यवाद किया



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में त्याहारो पर किया गया रूट डायवर्जन
देर रात मऊ पुलिस ने किया हिस्ट्रीशीटर का हाफ एनकाउंटर >>