मऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त






जनपद मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.11.2020 को पुलिस अधीक्षक  सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी  अमित सिंह बंसल द्वारा, *जुल्फिकार पुत्र सलाउद्दीन निवासी कासिमपुरा थाना कोतवाली मऊ* का शस्त्र लाइसेंस (35/पी-4/95) निरस्त किया गया है।

      उल्लेखनीय है कि उक्त जुफिकार, मुख्तार अंसारी गिरोह का नजदीकी है जो शस्त्र को लेकर सार्वजनिक स्थान पर लहराता है तथा लोगों को भयक्रांत करता है। इसकी गतिविधियां थाना क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में सामान्यतः कानून/शांति व्यवस्था के लिये घातक हैं तथा इसके द्वारा किसी भी समय अपराध कारित कर देने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। उक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 769/2012 धारा 143,447, 352,506,419,420 भादवि का अभियोग भी पंजीकृत है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 25हजार का ईनामी गिरफ्तार मोटरसाईकिल बरामद
शारदा नरायण हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पाँच घण्टे की मशक्कत के बाद बचाई बालक की जान >>