बुलेट के धक्के से बालिका की मौत

रानीपुर।थाना क्षेत्र के चिरैयाकोट मोहम्दाबाद मुख्य मार्ग पर नगपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर में बुलेट के धक्के से एक 10 वर्षीय वालिका की मौत हो गई।रानीपुर थाना क्षेत्र की नगपुर गांव निवासी सुहाना 10 वर्ष पुत्री संजय यादव मंगलवार की दोपहर में घर से कुछ दूरी पर चिरैयाकोट मोहम्दाबाद मार्ग पर कुछ सामान लेने आई थी।और सामान लेकर वापस आ रही थी।इसी दौरान चिरैयाकोट की तरह से आ रही तेज रफ्तार बुलेट सवार ने सुहाना को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों ने वाहन चालक को बाइक सहित पकड़ लिया।सूचना मिलते ही मौके पर सीओ मोहम्दाबाद नन्दलाल थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह पहुच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेजवाया।और पकड़े गए व्यक्ति और बाइक को थाने ले आई।लड़की के पिता संजय यादव की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए चालक मोहम्दाबाद कोतवाली के करहां बीच मुहल्ले के निवासी जावेद पुत्र गुडडू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है