जाने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दूसरे दिन जनपद के कई परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम एवं कण्ट्रोल रूम का क्यों किया गया निरीक्षण।*
*जाने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दूसरे दिन जनपद के कई परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम एवं कण्ट्रोल रूम का क्यों किया गया निरीक्षण।*
आज लगातार दूसरे दिन भी जिलाधिकारी अरूण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ जनपद के कई परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरो हेतु बनाये गये कण्ट्रोल रूमों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रो के बण्डलों के टेम्परिंग की स्थिति एवं रख-रखाव की व्यवस्था की जांच की एवं परीक्षा केंद्रों पर लगायें गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों को अनवरत सक्रिय रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बापू इण्टर कालेज कोपागंज, सत्यराम जनता इण्टर कालेज कल्यानपुर, सर्वाेदय इण्टर कालेज घोसी, जैश किसान इण्टर कालेज, वन अवध इण्टर कालेज ललितपुर लुदुही, मॉ वैष्णों इण्टर कालेज मझवारा, चतुरी शाह इण्टर कालेज मझवारा, मुहम्मद अली इण्टर कालेज करीमाबाद, नेशनल इण्टर कालेज इन्दारा आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रो पर उपस्थित लोगो को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान कोई भी लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिये कि परीक्षा को नकल विहिन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी, अगर कोई भी व्यक्ति परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह उपस्थित रहे।