जाने मऊ जनपद के डॉक्टर क्यों रहे हड़ताल पर





मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट एवं जिला अस्पताल पर आई एम ए के डॉक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही शनिवार को सभी डॉक्टर अपनी ओपीडी बंद कर हड़ताल पर रहे । वही आईएमए अध्यक्ष गंगासागर ने बताया कि  दौसा के कुछ गैरजिम्मेदार पुलिस कर्मियो व नेताओ  की मिलीभगत से उकसाने पर एक प्रतिभावान महिला चिकित्सक (गोल्डमेडलिस्ट) के द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में विरोध दिवस मनाया गया।लालसोट दौसा राजस्थान की 22 वर्षीय महिला जो की बहुत ही कम उम्र में चौथी बार माँ बन रही थी, डिलीवरी के दौरान पीपीएच से उसकी मृत्यु हो गयी जो की एक जानामाना कम्प्लीकेशन है।  स्त्री एवं प्रसूतिरोग विशेषज्ञ डॉअर्चना शर्मा (आनंदहॉस्पिटल) के खिलाफ पुलिस द्वारा गैरकानूनी ढंग से धारा 302  के तहत बिना जाँच के गलत मुकदमा दर्ज किया गया और नेताओं द्वारा डॉक्टर को मानसिक प्रताड़ना दी गयी, आउट ऑफ़ कोर्ट सेटलमेंट की मांग करी गयी एवं डॉक्टर द्वारा मरीज को बचाने की हर संभव कोशिश करने के बाद हुई मौत पर अत्यधिक पैसे की मांग रखी गयी इसी के तहत इतने पैसे की डिमांड पूरी न कर पाने पर पुलिस के द्वारा अरेस्ट होने की सम्भावना को देखते हुए एवं अपनी प्रतिष्ठा पर होते नुकसान से तनावग्रस्त डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली।इस प्रकरण में आई०एम०ए०  मऊ, उत्तर प्रदेशद्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। आई०एम०ए० के सभी डाक्टरों ने एक स्वर में विरोध जताया। डाक्टर्स की भारी भीड़ ने डा०अर्चना शर्मा कोआत्महत्या के लिये मजबूर करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया और दो मिनट का मौनधारण किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित की।क्या यह शासन प्रशासन इतना क्रूर हो सकता है कि एक ईमानदार, प्रतिभावान,  सक्षम लेडी डॉक्टर को इतना प्रताड़ित करें कि उसे अपने आपको बेगुनाह सिद्ध करने के लिए आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया जाए।पूरे भारत के आई०एम०ए० के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण,  डा०अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या किये जाने से दुखी एवं आक्रोशित है, हम एक स्वर में मांग करतेहै कि डा०अर्चना शर्मा को आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले पुलिस प्रशासन, छुट भैया नेता एवं अन्य लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाए, एवं एक ऐसा सशक्त कानून बनाया जाये जिससे की भविष्य में होने वाली ऐसे अपराधो एवं घटनाओ पर रोक लग सके तथा पुलिसअधिकारियों को शिक्षित करा जाये कि धाराओं का उचित प्रयोग कैसे करा जाये।

  



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में विश्व हिंदू परिषद ने निकाला शोभायात्रा
जाने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने  दूसरे दिन जनपद के कई परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम एवं कण्ट्रोल रूम का क्यों किया गया निरीक्षण।* >>