मऊ में जाने क्यों सहायक विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन का वेतन रुका





 

मऊ । आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतो के निस्तारण को लेकर आज कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से शिकायतों के निस्तारण में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतो के डिफाल्टर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन के वेतन को अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को प्रत्येक शनिवार को आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर करने के निर्देश दिए।
     बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, उप जिलाधिकारी सदर हेमंत चौधरी, जिला विकास अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने  दूसरे दिन जनपद के कई परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम एवं कण्ट्रोल रूम का क्यों किया गया निरीक्षण।*
सपा प्रवक्ता राजीव राय ने दी नवरात्रि पर शुभकामना >>