जाने मऊ में डीआईजी ने किस थाने का किए वार्षिक निरीक्षण





 अखिलेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़* द्वारा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें महोदय द्वारा सर्वप्रथम समस्त अभिलेख अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक(न्यायालय), जनसुनवाई रजिस्टर का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैगेस्टर, गुंडा एक्ट, में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिये गये-

1. थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्यप्रणाली अभिसूचा व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया।

2. पूर्व में हुई हत्या , डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्ड़ा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करे।

3. अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए । 

4. ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को पता लगाकर कुर्की/ जप्ती की कार्यवाही की जाये।

        तत्पश्चात महोदय द्वारा सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुन कर सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में डीआईजी द्वारा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं पत्र व्यवहार शाखा,आंकिक शाखा, अपराध शाखा, डीसीआरबी, एलआईयू, महिला प्रकोष्ठ सहित अन्य समस्त शाखाओं का निरक्षण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनुष्य का नेचर और सिग्नेचर कभी भी नहीं बदलता है - प्रेमभूषण जी
परीक्षा देकर वापस आ रहे छात्र को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली >>