कोरोना को लेकर मऊ पुलिस की क्या है जनपदवासियो से अपील

*अपील मऊ पुलिस*
--------------------------------------------
समस्त जनपद वासियों को सूचित किया जाता है कि देश मे व्याप्त महामारी कोरोना वायरस के चलते किसी तरह की अफवाह न फैलाएं, शासन द्वारा निर्गत किये जा रहे निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें, किसी तरह के ऑडियो/वीडियो/पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित कर गलत सूचना जनता के बीच न फैलाएं, यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
*"सावधानी बरतें, डरें नहीं, अपनी व अपने आसपास साफ सफाई रखें अपने हाथ साबुन से धोएं"*
धन्यवाद
अन्य समाचार
फेसबुक पेज