विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा ने की बैठक





प्रकाशनार्थ
मऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज दिनांक 4 फरवरी 2022 को विधान परिषद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़-मऊ की तैयारी समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष  दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में प्रत्याशी राकेश यादव उर्फ गुड्डू  की उपस्थित में हुई। इस दौरान चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर विचार हुआ। साथ ही ब्लाक स्तर पर कमेटी गठित कर सभी को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहाकि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। सरकार अपने हार के डर से घबराई हुई है। विधानसभा चुनाव और विधानपरिषद के चुनाव में पार्टी को जिताने के लिए मतदाताओं ने मन बना लिया है। किसी भी हाल में हमें बीजेपी के साजिशों को दरकिनार कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है और उन्हें दुबारा मुख्यमंत्री बनाना है। इसके पूर्व आजमगढ़-मऊ की विधान परिषद चुनाव को जिताने के लिए जिन जिन नेताओं की टीम बनाई गई है वह अपने अपने ब्लाक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों, नगर पंचायत के प्रतिनिधियों, नगरपालिका के प्रतिनिधियों से मिलकर भारी मतों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर लें। कहाकि यह चुनाव जीतना पार्टी के लिए अतिआवश्यक है। प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू ने कहाकि उन्होंने हमेशा पंचायत और निकाय के प्रतिनिधियों के हक के लिए सदन में आवाज उठाई है और उठाते रहेंगे। जो समस्याएं आज प्रतिनिधियों की हैं उससे वह वाकिफ हैं, सरकार बनते ही उनके मानदेय से लेकर कार्यों में कम रेट की समस्या को दूर कर दिया जाएगा ताकि उनके विकास कार्य कराने में किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, शैलेन्द्र यादव साधू, शिवप्रताप यादव मुन्ना, ज़िला महासचिव कुद्दुस अंसारी, रामधानी यादव, रामधानी चौहान,मुरली धर यादव, चेयरमैन रामप्रताप यादव,  प्रेमचंद यादव, रामप्रकाश यादव, सीता राम कुशवाहा, डॉ ओमप्रकाश यादव, वीरेंद्र चौहान, लालचंद यादव, अप्पू मौर्या,adv शम्भू यादव, बबलू यादव, आमान अहमद, योगेंदर यादव जहीर सेराज, बनने खान, आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सही समय पर कैंसर की पहचान बचा सकती मरीज़ की ज़िन्दगी -डॉ संजय सिंह
नोडल अधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्र, गौआश्र स्थल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण >>