नोडल अधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्र, गौआश्र स्थल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण





 राकेश कुमार प्रथम निदेशक समाज कल्याण उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी जनपद मऊ द्वारा आज विकास खण्ड परदहां के अन्तर्गत बगली पिजड़ा सहित अन्य गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ठंड से बचने हेतु पशुओ के लिए उचित व्यवस्था करे। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि किसानो द्वारा शिकायत की जाती है। कि गौआश्रय स्थल से रात्रि के समय पशुओं को बाहर खुलें में छोड दिया जाता है जिससे वह खेतो में जाकर काफी नुकशान करते है। इस प्रकार की शिकायत किसी भी गौआश्रय स्थल से नही आती चाहिए अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा मु0बाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्थाएं सही पायी। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करे, किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखे। इसके उपरान्त धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानो को बेवजह परेशान न किया जाये, जो भी किसान क्रय केन्द्र पर धान लेकर आते है उनका धान अवश्य क्रय करे। 

उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधान परिषद चुनाव को लेकर सपा ने की बैठक
विधान परिषद चुनाव में आजमगढ़ भाजपा के एकमात्र विधायक ने बढाई न अन्य प्रत्याशियों की धड़कन >>