सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने करहल से किया नामांकन और क्या कहा





लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार करहल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा. जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सिखाने का काम करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक आई सूची में उनके ऐसे 99 प्रत्याशी हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं, मैं भाजपा से कहूंगा कि ये 99 ठीक नहीं लग रहा है 100 के पार जाओगे तो सबकी जानकारी में आएगा कि तुमने कितने आपराधिक मुकदमे वालों को टिकट दिया है। साल 2017 में भी बीजेपी की लहर होने के बावजूद बीजेपी, सोबरन सिंह यादव का किला नहीं भेद पाई और वह चौथी बार करहल के विधायक बने. उन्होंने बीजेपी के रमा शाक्य को पटखनी दी थी. मैनपुरी जिले में आने वाली करहल विधानसभा में साल 2017 में कुल 49.57 फीसदी वोट पड़े थे. सोबरन सिंह यादव को यहां 1 लाख 4 हजार 221 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी की रमा शाक्य को 65 हजार 816 लोगों ने मतदान किया था. तीसरे नंबर पर बीएसपी के दलवीर रहे, जिन्हें 29 हजार 676 वोट मिले थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने मुहम्मदाबाद में घण्टों क्यो खड़ी रही गोदान एक्सप्रेस
जिलाधिकारी मऊ ने किया संवेदनशील बूथों निरीक्षण।* >>