जिलाधिकारी मऊ ने किया संवेदनशील बूथों निरीक्षण।*





 

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियो के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहना के साथ समीक्षा बैठक मु0बाद तहसील में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बूथो पर मूल भूत सुविधाओ जैसे बिजली, शौचालय, रैम्प, कमरो की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिये कि जहॉ कही भी बूथोपर मूल भूत सुविधाए नही है उन्हे तत्काल पूरा कर ले। जिलाधिकारी द्वारा मु0बाद गोहना तहसील क्षेत्र में स्थित क्रिटिकल एवं वनरेबुल बूथों की जानकारी ली गयी एवं उनमें यथा संभव कमी लाने के निर्देश दिये गये। चुनाव के दौरान नकली एवं अवैध शराब के प्रयोग को लेकर उन्होने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहना को निर्देश दिये कि तहसील क्षेत्र में स्थित सभी शराब की दूकानो का लगातार निरीक्षण करते रहें, कही से भी शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से फार्म-6, 7 एवं 8 की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली एवं उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील में स्थित सभी विभागों के चुनाव में लगे कार्मिको के बुस्टर डोज अवश्य लगाने के निर्देश दिये। चुनाव में विकलांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को मतपत्र उपलब्ध कराने की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि लोगो के बीच जाकर अधिक से अधिक मतदान बूथो पर आकर करने के लिए जागरूक करे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र में कुल कितने असलहे है, उनमें से कितना जमा है, इस सम्बन्ध में भी जानकारी ली एवं शतप्रतिशत असलहे जमा कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जितने भी इपिक कार्ड तैयार बन कर आ जाए उनको यथाशिघ्र संबंधित ब्यक्ति को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने उन मतदान केन्द्र की भी जानकारी ली जहॉ अधिक संख्या में बूथ है, साथ ही उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान ऐसी व्यवस्था करे, जिससे कही से भी किसी तरह की शिकायत न आने पाये। 
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम खैराबाद कस्बे में स्थित मदरसा जिया उलूम स्थित बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मदरसे में व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने संतोष जताया। इसके उपरान्त कम्पोजिट विद्यालय गालिबपुर में स्थित बूथों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार को छोडकर अन्य सभी अध्यापक एवं रसोईया स्वर्णलता राय, मोहम्मद राघिब, तारा राय, नागेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार पाल, मोहम्मद अजहर अंसारी, माया, गौतमकुमार, शगुफ्ता यास्मीन, मंजू गुप्ता एवं किरन देवी अनुपस्थित पायें गये, जिनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार तीवारी, क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहना, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिहं, तहसीलदार मु0बाद गोहना उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने करहल से किया नामांकन और क्या कहा
जाने भाजपा ने किसे उतारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ >>