जाने मुहम्मदाबाद में घण्टों क्यो खड़ी रही गोदान एक्सप्रेस
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ मोहम्मदाबाद शाहगंज रेलखंड स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक दिन की भांति गोदान एक्सप्रेस जो गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक को जाती है रविवार को अचानक इंजन में आई खराबी के कारण स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही साडे 3 घंटे तक ट्रेन खड़ी रही वहीं इसकी जानकारी जैसे ही यात्रियों के मिली यात्रियों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में पहुंचकर हो हंगामा किया तथा जानकारी प्राप्त की जाएं स्टेशन मास्टर राजकुमार गुप्ता के अथक प्रयास से 3:30 घंटे के पश्चात यह ट्रेन लोकमान्य तिलक को रवाना हुई जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11056 जो गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक को जा रही थी स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:15 पर जैसे ही पहुंची तथा 2 मिनट के पश्चात ट्रेन के चालक राधेश्याम एवं नवीन कुमार इस ट्रेन को आजमगढ़ की ओर ले जाने के लिए स्टार्ट किए तो अचानक ट्रेन का इंजन स्टार्ट होने के बाद बंद हो गया एवं ट्रेन आगे को नहीं गई कुछ देर के बाद ड्राइवर ने बताया कि इंजन फेल हो गया है जिसके कारण यह समस्या आ रही है कुछ दिन बीतने के पश्चात सैकड़ों की संख्या में यात्री जब अपने कोच से निकल कर जब जानकारी प्राप्त किए तो परेशान हो गए जिसके यात्रियों ने स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचकर जानकारी प्राप्त की एवं लेट होने के कारण हो हल्ला भी मचाने लगे कुछ ही देर में स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं कंट्रोल के माध्यम से रेलवे पुलिस को भी दिया लेकिन 3:30 घंटा बीतने के पश्चात भटनी जंक्शन से नया इंजन आया और इस गोदान एक्सप्रेस में जोड़ने के पश्चात यह ट्रेन मोहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:45 पर यहां से रवाना हुई तब जाकर रेलवे के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली अचानक 3:30 घंटे तक गोदान एक्सप्रेस के इंजन फेल हो जाने के कारण यात्रियों में भारी गुस्सा व्याप्त रहा फोटो के साथ