06 परिवारों में लौटी खुशियां, 03 दंपति साथ-साथ रहने को हुये राजी
पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक आज दिनांक 30-01-2022 को पुलिस लाईन मऊ में सम्पन्न हुई जिसमें 25 मामले पेश हुए तथा ब्यूरो के प्रयास से मजहर उर्फ जावेद/रेशमा, सबिता/अनिल कुमार, साधना चौहान/हरेंद्र आपसी गिले-शिकवे भुलाकर सहर्ष साथ-साथ रहने को तैयार हो गए और सुलह कर लिया। चार फाईलें बन्द हुईं जिसमें आएशा परवीन/अफसर में विपक्षी के किसी वजह से, जेल में होने के कारण फाईल बन्द की गयी, आसमा खातून/अफजल में प्रार्थिनी स्वयं सुलह नहीं चाहती इसलिए बन्द की गयी, रौशन जहां/इकरार अहमद में शौहर का जनपद दूसरा होने के कारण फाईल बन्द की गयी, श्रीराम राय/रागिनी राय में पत्नी ने दिल्ली में होने के कारण आने मे असमर्थता जतायी, रामानन्द/धर्मेन्द्र में विपक्षी ने ऐच्छिक ब्यूरो की आरक्षी से हाजिर होने के लिए स्पष्ट इन्कार किया जिसमें ब्यूरो के तरफ से त्वरित कार्यवाही हेतु फाईल अग्रसारित की गयी। अन्य मामलों में अनुपस्थिति/एक पक्ष की हाजिरी के कारण अगली तारीख 13-02-2022 दी गयी। बैठक में श्री सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, मौलवी अरशद, महिला आरक्षी सोनी सिंह व प्रीति दूबे उपस्थित रहे।