मेदांता हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम ने किया एस०एन०एच में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन।






शारदा नारायन हॉस्पिटल में रोटरी क्लब मऊ एव एस०एन०एच के संयुक्त तत्वाधान में आज एक निःशुल्क  जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन रोटरी क्लब मऊ अध्यक्ष एव शारदा नारायन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ संजय सिंह,आई०वी०एफ स्पेशलिस्ट डॉ एकीका सिंह, क्रिटिकल केयर हेड डॉ सुजीत सिंह मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव कार्डिओलॉजी स्पेशलिस्ट डॉ एस०के० तनेजा एव न्यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉ अर्शदीप कौर द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया। शिविर में कुल 200 मरीज़ो का निःशुल्क बी०पी,शुगर इ०सी०जी एव सांस की जांच की गयी। रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया की प्रत्येक माह मेदांता हॉस्पिटल एव शारदा नारायन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ऐसे शिविर का आयोजन यहाँ होता रहेगा और ये हमारा कर्तव्य बनता है की जो लोग बाहर जाके इलाज कराने में सक्षम नहीं होते है उन्हें हम एक बेहतर स्वास्थ सुविधा यहाँ अपने जनपद में उपलब्ध कराये। आगे डॉ सिंह ने बताया की शारदा नारायन हॉस्पिटल द्वारा जो मरीज़ आर्थिक रूप से कमज़ोर थे उन्हें निःशुल्क दवाये भी वितरित की गयी है।इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम ,रोटरी क्लब मऊ के सचिव सचिन्द्र सिंह, रोटेरियन डॉ अरविन्द, गौरव सिंह , आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जाने जिलाधिकारी मऊ ने क्यो की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक
06 परिवारों में लौटी खुशियां, 03 दंपति साथ-साथ रहने को हुये राजी >>