जाने जिलाधिकारी मऊ ने क्यो की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ई0वी0एम0/वी0वी0पैट0 मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन डिस्प्ले के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समस्त राजनीतिक दलों की सहमति होने पर अलग-अलग विधानसभाओं के रेंडमाइजेशन की सूची उपलब्ध कराई गई। प्रथम रेंडमाइजेशन के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभाओं के लिए ईवीएम मशीनों का चिहिकरण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जब द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया होगी तब बूथ वार मशीनों का चिहिकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह प्रक्रिया अपनाने से चुनाव में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता आ जाती है ताकि राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम मशीनों को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह न रह जाय। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा माननीय आयोग को पूर्व में प्रेषित संशोधित मतदेय स्थलों के प्रस्ताव जो निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिए गए हैं को पढ़कर सुनाया गया साथ ही लिखित प्रति भी उपलब्ध कराई गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव/शिकायत भी लिए गये। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी निर्वाचन अधिकारी हर्षिता तिवारी, समस्त उप जिला अधिकारी राम सोच यादव भाकपा सचिव, रामकरन यादव जिला सचिव कांग्रेस, रामजीत राजभर सुभासपा जिलाध्यक्ष, शाहिद जमाल सौदागर युवा प्रदेश सचिव पीस पार्टी, अब्दुल कुददस अंसारी समाजवादी पार्टी, सुरेश चंद एनसीपी, पुष्पेंद्र आम आदमी पार्टी, रमाकांत राय वाद कारी कल्याण समिति, भरत राजभर बहुजन समाज पार्टी, रामधनी चौहान समाजवादी पार्टी, वीरेंद्र कुमार सीपीआई सहित राजनीतिक दलो के सदस्य उपस्थित रहे।